नववर्ष के जश्न में रात्रि 10 बजे तक ही बजा सकेंगे डीजे, नियमो का उलंघन करते पाये जाने पर होगी कार्यवाही
31दिसंबर एवं नववर्ष के शांति पूर्ण आयोजन को लेकर में डीएसपी एवं कोतवाली थाना प्रभारी ने ली डीजे संचालकों की बैठक
उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ध्वनि यंत्र के उपयोग की समय सीमा का पालन करने दी हिदायत
धमतरी आगामी 31दिसंबर एवं नवर्षोत्सव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा शांति पूर्ण मनाये जाने के निर्देश दिये हैं।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी.ब्रिजेश तिवारी द्वारा डीजे संचालकों कि में की बैठक लिया गया, बैठक में सभी डीजे संचालकों को ध्वनि यंत्र का उपयोग निर्धारित डेसीबल से ज्यादा आवाज में उपयोग न करने एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ध्वनि यंत्र के उपयोग की समय सीमा रात्रि 10 बजे का पालन करने के बताया गया।उलंघन करते पाये जाने पर कोलाहल अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त बैठक में डीएसपी. सुश्री नेहा पवार,थाना प्रभारी कोतवाली निरी.ब्रिजेश तिवारी, एवं डीजे संचालक गण के समस्त पदाधिकारी सहित उपस्थित थे।