नववर्ष में दुर्घटना रहित,निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने ली अधिकारी कर्मचारियों की बैठक
धमतरी उपपुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा यातायात कार्यालय में यातायात अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लिया गया, बैठक में अधिकारी कर्मचारियों को ओव्हर स्पीड में चलने वाले, मोबाईल से बात करते वाहन चलाने वाले, नो पार्किंग में खड़े रहने वाले वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही किये जाने, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी बैठाकर, बिना हेलमेट के चलने वाले, बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले, शराब या अन्य नशा कर वाहन चलाने वाले, रांग साईड वाहन चलाने वाले, नाबालिक वाहन चालक, बिना लायसेंस वाहन चालन करने वाले, चौक-चौराहों में यातायात सिग्नल का पालन नही करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने, सदर मार्ग में निरंतर पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्थित करने, पेट्रोलिंग के दौरान दुकानों के सामने में रोड किनारे अनावश्यक खड़े वाहनों को हटाने के साथ ही पी०ए० सिस्टम के माध्यम से अलाउंसमेंट करते हुए यातायात व्यवस्थित करने, यातायात व्यवस्था चालानी कार्यवाही, व्हीआईपी ड्यूटी, कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान वाहन चालकों, आमजनों से मृदु व्यवहार करने, किसी से भी दुर्व्यव्हार नही करने, ड्यूटी के दौरान सजग रहकर कार्य करने, बच्चों, असहाय व्यक्तियों को सुरक्षित मार्ग पार कराने, वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए स्टाप लाईन में वाहन खड़े करने, लेफ्ट टर्न फी रखने, वायू एवं ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु रेड सिग्नल लाईट में वाहन खड़े करने के दौरान वाहन का स्वीच बंद कराने, आमजन, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, एवं अतिक्रमण कर मार्ग में व्यवसाय करने वाले को मार्ग से हटाकर यातायात व्यवस्थित कर दुर्घटनारहित, निर्बाध यातयात व्यवस्था बनाने निर्देशित किया गया, ताकि वाहन चालक, आमजन असुविधा से बचते, अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके।यातायात पुलिस आमजन, वाहन चालकों से अपील करती है, कि यातायात पुलिस के द्वारा बताये जा रहे यातायात नियमों का पालन करें, अपनों एवं दूसरों को दुर्घटना से बचाव करें।उक्त बैठक में प्रभारी यातायात उनि०खेम साहू, सउनि० रामकृष्ण साहू,बोधन ध्रुव, प्रआर. भेनूराम वर्मा, जितेंद्र कृदत्त, चमन सिंह ठाकुर, पेमन साहू,उत्तम साहू उपस्थित थे।