जगदलपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी में रुककर की दोशी परिवार से मुलाकात, जाना हालचाल
आगमन पर विधायक, जिलाध्यक्ष, महापौर सहित कांग्रेसियों ने किया स्वागत, अभिनंदन
धमतरी। बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री कवासी लखमा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर जा रहे थे इसी दौरान वे कुछ देर के लिए कांग्रेस वरिष्ठ नेता अरविंद दोशी व समाजसेवी पराग दोशी, केतन दोशी के कार्यालय में रुके। इस दौरान श्री बघेल ने दोशी परिवार से परिवारिक चर्चा कर हालचाल जाना। धमतरी में दोशी परिवार से मुलाकात के लिए पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान बघेल ने मौजूद कांग्रेसियों में नई ऊर्जा का संचार करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पूरी ताकत से प्रचार-प्रसार हेतु जुट जाने का आव्हान किया।
इस मौके कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, राजेश पाण्डेय, मदन मोहन खण्डेलवाल, आलोक जाधव, अवैश हाशमी, होरीलाल साहू, तिलक सोनकर, सूर्यप्रभा चेटियार, देवेन्द्र जैन सहित कांग्रेसी मौजूद थे।