जन्मदिन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना को शुभचितंको व कांग्रेसियों द्वारा दी जा रही बधाई
फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयों का सिलसिला जारी
कहा जिले का विकास व तरक्की एवं कांग्रेस संगठन की मजूबती है उद्देश्य
धमतरी। आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना का जन्मदिन है। इस मौके पर बीते रात से ही उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है। सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरु हुआ है। जो कि लगातार जारी है। बता दे कि श्री लोहाना आज कुरुद में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इसलिए शुभचिंतकों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें दूरभाष व अन्य माध्यमों से बधाई दे रहे है। इस मौके पर चर्चा करते हुए श्री लोहाना कहा कि आज दिन की शुरुआत ईश्वर की आराधना व बड़े बुजुर्गों की आशीर्वाद से हुई। सभी स्वस्थ्य, सुरक्षित व सुखी रहे । धमतरी जिला, प्रदेश व देश निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर हो। कांग्रेस संगठन मजबूत होता रहे यही उनका उद्देश्य है। आज जन्मदिन पर उन्हें समर्थकों कांग्रेस परिवार व जिलेवासियों से जो स्नेह मिल रहा है। इसके लिए वे आभारी है। जन्मदिन पर श्री लोहाना को बधाई देने वालो में विधायक ओंकार साहू, अम्बिका मरकाम, डॉ लक्ष्मी ध्रुव, गुरूमुख सिंह होरा, मोहन लालवानी, विजय देवांगन, विपिन साहू, कांती सोनवानी, अनुराग मसीह, नीशु चन्द्राकर, मदनमोहन खंडेलवाल, लेखराम साहू, हर्षद मेहता, अशोक सोम, राजकुमारी दिवान, लक्ष्मीकांता साहू, आलोक जाधव, सलीम रोकडिय़ा, योगेश लाल, नरेश जसूजा, अमरदीप साहू, गोपाल शर्मा, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, घनश्याम साहू, आंनद पवार, नीलम चन्द्राकर, कृष्णा मरकाम, राजा देवांगन, शारदा साहू, जानसिंग यादव, तपन चन्द्राकर, मंजु साहू, भूपेश सिन्हा, विद्यादेवी साहू, घामेश्वरी साहू, सूर्यप्रभा चेट्यिार, ममता शर्मा, अंबिका सिन्हा, मनीषा साहू, राजेश चन्द्राकर, रूपेश राजपूत, लखन पटेल, तनवीर कुरैशी, अरविंद दोषी, भरत नाहर, देवेन्द्र जैन, अरूण चौधरी, उदित नारायण साहू, गोंविद साहू, कविता बाबर, तारिणी चन्द्राकर, अनवर रजा, रवि ठाकुर, रामनाथ यादव, डॉ. गिरीश साहू, आशीष थिटे, देवेन्द्र अजमानी, गौरीशंकर पाण्डे, शंकर ग्वाल, पवन लिखी, राजेश ठाकुर, केन्द्र कुमार पेन्दरिया, राजेश पाण्डे, विजय गोलछा, दिलावर रोकडिय़ा, युसूफ रिजवी, अम्बर चन्द्राकर, आशुतोष शर्मा, मनोज साहू, दयाराम साहू, प्रकाश पवार, अवैश हाशमी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता आदि शामिल है।