रावण की पहली तस्वीर आई सामने, होगा बहुत कुछ नया,भव्य होगा इस बार का दशहरा, जानिए क्या होगा खास
उपायुक्त पी सी सार्वा ने तैयारियों का लिया जायजा, शहर में पहली बार 40 फीट का रावण उगलेगा आग
धमतरी दशहरा मैदान में रावण दहन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है, रावण का पहली झलक सामने आया है। इस बार के दशहरा पर्व को भव्य तरीके से मनाया जायेगा। उपायुक्त पी सी सार्वा ने आज मैदान में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। बुराई पर अच्छाई का जीत विजयादशमी के पर्व को लेकर व्यापक स्तर पर निगम के अधिकारी/कर्मचारी तैयारी में जुटे हुए हैं। क्योंकि इस बार 40 फीट का रावण दहन किया जाना है इसको लेकर भी दो दिन पूर्व से इसके बैक स्ट्रक्चर को बनाने का काम प्रारंभ कर दिया गया था। रावण का पुतला बनाने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है, प्रयास किया जा रहा है दिन मंगलवार को दशहरे के दिन दोपहर समय 12बजे तक रावण के पुतले को खड़ा कर दिया जाए। रामलीला का मंचन अछोटा के कलाकारों के द्वारा किया जाएगा, इनके द्वारा अभ्यास किया जा चुका है। दशहरा मैदान में लोगों के भीड़ को देखते हुए महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था की गई है। दशहरा पर्व को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुख्ता इंतजाम रखे जाएंगे। पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था तथा चलित शौचालय आदि की व्यवस्था के निर्देश उपायुक्त ने दिए हैं। आदर्श आचार संहिता को देखते हुए मंच पर किसी भी प्रकार की बैठक व्यवस्था नहीं की जाएगी। अस्थाई दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगाने के लिए मार्किंग भी कराई जाएगी। शहर के दशहरा मैदान में रावण का पुतला शहर का सबसे बड़ा रावण होगा। अलग-अलग तरह के भव्य आतिशबाजी भी होंगे आतिशबाजी को लेकर आसमान में भी अलग नजारा लोगों को देखने मिलेगा। रामलीला मंचन के दौरान बेहतरीन लाइटिंग की व्यवस्था भी रहेगी जो शहर के रावण दहन में पहली बार होगा। उल्लेखनीय है कि आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने दशहरा पर्व को लेकर 2 महीने पहले से ही अधिकारी/कर्मचारियों की नियुक्ति तैयारी को लेकर कर दी थी तथा उन्होंने आयोजन को लेकर पुख्ता तैयारी रखने के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर उपायुक्त श्री सार्वा ने सभी प्रकार की तैयारी को लेकर कर्मचारियों को तैनात रहने के निर्देश दिए है। आज निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता विजय खलखो, सहायक अभियंता प्रकृति जगताप, उप अभियंता कमलेश ठाकुर एवं लोमश देवांगन, विद्युत विभाग के रोशन लौंढे, संकेत गुप्ता, रावण का कार्य देख रहे सूर्या साहू आदि मौजूद रहे।