संत गुरु घासीदास शा. पीजी कॉलेज कुरूद की रासेयो शिविर में जीवन प्रबंधन विषय पर परिचर्चा का आयोजन
कुरुद। संत गुरु घासीदास शासकीय पीजी कॉलेज कुरूद की रासेयो इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भैंसमुंडी में जारी है, जिसमें स्वयंसेवकों नें प्रात: काल उठकर प्रभातफेरी निकाली और ग्रामीणों को स्वच्छता, शिक्षा, नशामुक्ति और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात परियोजना कार्य के अन्तर्गत शिविर स्थल तथा गलियों की सफाई की गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया जो जीवन प्रबंधन विषय पर केंद्रित रहा, जिसके वक्ता रामदयाल साहू व्याख्याता एवं मंजूलता साहू शिक्षक थें। मंजूलता साहू शिक्षक ने जीवन प्रबंधन को समय प्रबंधन से जोड़ते हुए कहा कि यदि आपने अपने टाईम को मैनेज कर लिया, समय को अपनी मु_ी में कर लिया तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। हर व्यक्ति की परिस्थितियां अलग होती है, हर परिस्थिति में यदि हम अपने आपको जानना सीख गयें, पहचानना सीख गयें तो आगे बढऩा सीख ही जायेंगे। कहतें हैं कि कीचड़ में ही कमल खिलता है। जो व्यक्ति ईमानदारी से कार्य करता है और सच के रास्तें पर चलता है उसको आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने जीवन में आगे बढऩे हेतु पर्सनल, सोशियल एवं प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाएं रखकर टाईम मैनेजमेंट की बात कही। रामदयाल साहू ने कहा कि जीवन को व्यवस्थित करना ही जीवन प्रबंधन है। गौरैया पक्षी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक पक्षी अपने जीवनचर्या को कितने व्यवस्थित रूप से रखतें हैं इसलिए उनके जीवन में न कष्ट है न दुख है न ही समस्याएं रहती है। मनुष्य के पास दिमाग है इसलिए जीवन की सारी समस्याएं हमारे पास है और हम इसे व्यवस्थित करने की उधेड़बुन में लगे रहतें हैं। इस अवसर पर शासकीय हाईस्कूल भैंसमुंडी के प्राचार्य रामकुमार टांडे एवम माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक जगमोहन साहू, प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक निर्मलकर मैडम आदि उपस्थित थें। आभार प्रदर्शन रासेयो इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार ने किया।