लेडीज क्लब ने हर्षोउल्लास से मनाया वसंत उत्सव
लेडीज क्लब ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ वसंत उत्सव मनाया। श्रीमती भारती राव व सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई। अध्यक्ष श्रीमती शिरीन हाशमी द्वारा वसंत उत्सव सरस्वती पूजन के बारे में संगीत की देवी सरस्वती के बारे में बताया।वसंत उत्सव का कार्यक्रम श्रीमती पूनम सिंह एवं श्रीमती आशा गुप्ता के सौजन्य से किया गया।बसंत पंचमी के उपलक्ष में पीले वस्त्रो में साज सज्जा का कार्यक्रम रखा गया था। हाउजी का आकर्षक गेम भी रखा गया था।पीले रंग की साज सज्जा में प्रथम श्रीमती लीला शर्मा द्वितीय श्रीमती गायत्री साहू तृतीय श्रीमती भारती राव रहे। हाउसी के गेम में प्रथम लीला शर्मा द्वितीय मंजू महावर तृतीय देवी का साहू रहे तृतीय देवीका साहू रही।संचालिका श्रीमती उषा गुप्ता द्वारा स्वर कोकिला श्रीमती भारती राव को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।सचिव श्रीमती रचना नायडू द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उषा गुप्ता भारती, राव बलजीत आनंद, कामिनी कौशिक, ज्योति गुप्ता, मंजू महावर, लीला शर्मा, चंदा शर्मा, रचना नायडू, रेनू खनूजा, संतोष लखोटिया, शिरीन हाशमी, गायत्री साहू, काजल सिंन्हा, हरजीत कौर, देविका साहू, सीमा हरदेल, बीना नायडू, मंजू सेन, आरती कौशिक,कामिनी कौशिक उपस्थित रहे।