संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन मे जिले के 1100 से अधिक संगठन के पदाधिकारी हुए शामिल
एक के बाद एक मोदी की गारंटियाँ पूरी करने पर मुख्यमंत्री का किया आभार
शशि पवार ने मुख्यमंत्री से की धान खरीदी 15 दिन आगे बढ़ाने की माँग
धमतरी । भारतीय जनता पार्टी के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन मे भाग लेने धमतरी जिला भाजपा के सभी स्तर के संगठन के दायित्ववान कार्यकर्ता 1100 से अधिक की संख्या मे रायपुर पहुंचे । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश मे शानदार जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं देते हुए विधानसभावार सबसे अधिक मतों के अंतर से जीते हुए बूथों के अध्यक्षों का विशेष सम्मान किया गया।
जिलाध्यक्ष श्री पवार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर प्रदेश मे सरकार बनते ही एक के बाद एक मोदी की गारंटियों को पूरा करने के लिये जिले की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया । श्री पवार ने मुख्यमंत्री साय से किसानों के हित मे धान खरीदी की समय सीमा 15 दिन आगे बढ़ाने की माँग की जिसपर उन्होंने सहमति जताई । चुनाव पूर्व किये वादे के अनुसार किसानों का प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी इसी सत्र से प्रारंभ होने तथा अंतर की राशि किश्तों मे न देकर एकमुश्त देने की सरकार की घोषणा से किसान गदगद है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व मे प्रदेश की जनता का विश्वास मोदी जी के प्रति और अधिक हुआ है, इसका परिणाम आने वाले लोकसभा चुनाव मे दिखेगा और सभी 11 सीटों पर भाजपा के सांसद चुनकर जनता मोदी जी का मार्ग प्रशस्त करेगी ।