कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी की विशेष पहल पर अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली मे शामिल होने जिले के युवा हुए रवाना
जिला प्रशासन द्वारा की गई निःशुल्क बस की व्यवस्था
बस को हरी झंडी दिखाकर अपर कलेक्टर ने किया रवाना
धमतरी 17 दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी की विशेष पहल पर अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली मे शामिल होने जिले के युवा आज सबेरे जिला जांजगीर चांपा के लिए रवाना हुए। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने जिले के युवाओ के लिए नि: शुल्क बस व्यवस्था की थी, जिसे अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम ने कलेक्टरेट कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
गौरतलब है कि जांजगीर मे आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में 18 दिसंबर को धमतरी जिले के युवाओ की शारीरिक दक्षता सम्बन्धी परीक्षा होनी है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा युवाओ को जांजगीर ले जाने हेतु निःशुल्क बस सुविधा की ब्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने युवाओ को अपनी शुभकामनाएँ दी और कहा की देश सेवा का यह सुनहरा अवसर है। युवाओं ने जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराने पर खुशी जाहिर किया और धन्यवाद दिया।