राष्ट्रीय दिवसों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना समाज में महिलाओ को हक दिलाना है उद्देश्य – लिली श्रीवास
युवा कांग्रेस द्वारा सुपर शी हक और हिस्सेदार कार्यक्रम किया गया प्रारंभ
स्वतंत्रता दिवस पर राज्य भर में महिलाएं करेगी ध्वजारोहण
धमतरी । महिलाओ के साथ भेदभाव करना उनकी शक्ति को कम आंकना बिलकुल गलत है स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने शक्ति सुपर शी- हक और हिस्सेदार कार्यक्रम शुरू किया है। लिली श्रीवास यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि युवा कांग्रेस की मदद से 15 अगस्त को प्रत्येक राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र और हर वार्ड में महिलाएं राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी, भारत में पहली बार है कि महिलाओं को युवा कांग्रेस द्वारा यह अवसर दिया जा रहा है। इसका एकमात्र उद्देश्य विशेष रूप से राष्ट्रीय दिवसों पर महिलाओं की भागीदारी को और अधिक सक्रिय बनाना है। समाज में महिलाओ को उनका हक और हिस्सा मिलना चाहिए मणिपुर की घटना को हम सभी जानते ही है की कैसे महिलाओ के साथ अत्याचार हो रहा है। जिस देश मै महिलाओ की पूजा की जाती है उस देश में महिलाओ के साथ इस तरह का व्यवहार होना बड़ा ही निंदनीय है मोदी जी सांसद में घंटो बोलते है पर वे ना तो कभी महिलाओ के हित में बोलते न ही मणिपुर की घटना पर चर्चा करते है। महिलाओ पर हो रहे इसी अत्याचार को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने युवा कांग्रेस के साथियों के साथ मिलकर के सुपर शक्ति शी हक और हिस्सेदारी का कार्यक्रम प्रारंभ किया है।