दितीय स्थापना दिवस पर पुलिस पेंशनर परिवार द्वारा किया गया सम्मान समारोह व पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन
पुलिस पेंशनर परिवार जिला धमतरी द्वारा सम्मान समारोह पारिवारिक सम्मेलन दितीय स्थापना दिवस का आयोजन महालक्ष्मी ग्रीन राधा कृष्ण हाल धमतरी में रखा गया.उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंजनेय वार्ष्णेय पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी अध्यक्षता चेतन भारती प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज रायपुर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रभात गुप्ता, डॉक्टर अनिल रावत,प्रदीप मीरानी समाज सेवी, दीपक लखोटिया,पंडित राजेश शर्मा,बेसाखु राम साहू छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज अध्यक्ष तहसील शाखा राजिम सेवानिवृत्ति उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र चौधरी,संरक्षक सेवानिवृत्ति उप पुलिस अधीक्षक आरकेएस जय सिंधु, होरीलाल साहू अध्यक्ष पुलिस पेंशनर परिवार जिला धमतरी थे. नए सदस्य विनोद कतलम सेवानिवृत्ति निरीक्षक उदय राम साहू सेवानिवृत्ति उप निरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी साहू सेवानिवृत्ति प्रधान आरक्षक नए सदस्यता ग्रहण करने पर मुख्य अतिथि के द्वारा उनका सम्मान फूल वाला पहनकर किया गया. प्रतिभा सम्मान में शत्रुघ्न पांडे जो पर्यावरण के क्षेत्र में सेवानिवृत्ति के बाद काम कर रहे हैं उनका स्वागत सम्मान प्रतीक चिन्ह मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया. समाज सेवा के क्षेत्र में अध्यक्ष होरीलाल साहू का स्वागत सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया.शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र अक्षत सिंह आयुष सोनकर कुमारी पुष्पांजलि आर्यमन सिंह चौधरी को भी सम्मान प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया सम्मान किया गया संगीत के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चे गुन वैद एवं थर्व कुमार साहू को भी प्रमाण पत्र एवं प्रतीक देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया पेंशनर पुलिस पेंशनर के संरक्षक सुभाष चंद्र चौधरी एवं जय सिंधु उप पुलिस अधीक्षक सेवानिवृत्ति का सम्मान साल से मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मान किया गया पुलिस पेंशनर परिवार के सदस्य चेतन सिंह साहू टी आर नागवंशी कुंवर सिंह नागवंशी दुलु राम साहू बच्चू सिंह छो कर विशे सिंह कंवर केशव साहू गोपाल साहू ढाल सिंह हिरवानी तुलसीराम यादव दल सिंह वर्मा मदन दीवान छन्नूलाल साहू मोहन तिवारी भक्तूराम साहू बलिराम सिंनहा देवराम सिंनहा सुखचैन साहू अवध भारती राधा रमन पांडे राज बहादुर पटेल चिंताराम सप्रे का स्वागत सम्मान मुख्य अतिथियों के द्वारा साल भेंट कर सम्मानित किया गया. अध्यक्ष होरीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में पुलिस पेंशन परिवार के गठन कब हुआ क्यों हुआ और क्या-क्या कार्य करते हैं इस संबंध में तथा भविष्य में इस संगठन के द्वारा समाज हित में क्या कार्य किया जाना है इस संबंध में विस्तृत चर्चा कर बताया . सुभाष चंद्र चौधरी जो धमतरी में लंबे समय से सेवा पुलिस विभाग में दिए उन्होंने अपने सेवाकाल का अनुभव बताया.