संकल्प मंच के तत्वाधान में प्रसिद्ध भजन गायक पंडित रामकृष्ण शर्मा और टीम द्वारा की गई आकर्षक भजन प्रस्तुति
धमतरी 19 जनवरी को संकल्प मंच के तत्त्वाधान में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के उपलक्ष में घड़ी चौक में रायपुर के प्रसिद्ध भजन गायक पंडित रामकृष्ण शर्मा और टीम द्वारा शाम 6 बजे पहले श्री सुंदर काण्ड का पाठ किया गया तत्पधात भजन का गायन प्रस्तुत किया गया.सुमधुर गायकी से उपस्थित जनता मंत्र मुग्ध हो गई.वातावरण राममय हो गया.कार्यक्रम रात्रि 10.30 बजे तक चला.पंडित रामकृष्ण शर्मा उनके अनुज नवीन शर्मा और उनकी दीदी ने भक्ति मय माहौल बनाया.संकल्प मंच के अध्यक्ष मनीष चंद्राकार सतीश तिवारी, प्रकाश पवार,राधेश्याम सिंह, अजय महाड़ीक , चंद्रविजय गजेंद्र, संजीव वाहिले, नितिन राठौर, श्याम जिज्ञासी, तिहारू सिन्हा, संजय चंद्राकार सुनील शर्मा,डॉक्टर जाजू आदि सदस्य उपस्थित उपस्थित थे सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.साथ ही प्रशासन, नगरनिगम, पुलिस विभाग और ट्रैफिक पुलिस का विशेष सहयोग रहा.