श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर राईस मिलरों द्वारा कल निकाली जाएगी भव्य बाइक रैली
श्री श्याम मंदिर से प्रारम्भ हो कर विंध्यवासिनी मंदिर होते हुए श्री राम मंदिर इतवारी बाज़ार पहुंचेगी रैली
धमतरी श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनाने सभी राइस मिलरो उत्साह का माहौल है. ज़िला राइस मिल एसो. (अरवा व उसना ) मिलर्स के तत्वाधान में बाइक रैली का आयोजन किया गया है.बाइक रैली 21 जनवरी दिन रविवार सुबह समय 11:00 बजे श्री श्याम मंदिर से विंध्यवासिनी मंदिर होते हुए श्री राम मंदिर इतवारी बाज़ार तक निकाली जाएगी.रैली में सभी राइस मिलर्स भगवा रंग का वस्त्र पहन कर शामिल होंगे.राईस मिल एसोसिएशन के महासंरक्षक राजेंद्र लुंकड संरक्षक अखिलेश खंडेलवाल अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा उसना राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सांखला ने इस आयोजन में भाग ले कर पुण्य के भागीदार बनने की अपील की गई है .बता दे कि 500 वर्षों के बाद ऐसा सौभाग्य सभी के जीवन में आया है ये अवसर हमे दोबारा नहीं मिल पाएगा आप सभी राइस मिलर्स बंधु से अनुरोध है बाईक रैली के आयोजन को बड़ी संख्या में उपस्थिति देकर सफल बनाये.