कमार जनजातियों के प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत घरों के नींव रखने नवाचार के रूप में मनाया गया जिले में कुड़िया दिवस
कमार प्रमुखों के निर्णय अनुसार मनाया गया कुड़िया दिवस, जिले की 122 बसाहटों में एक ही दिन रखा गया आवास की नींव
कमार प्रमुखों और हितग्राही परिवार के सदस्यों ने 5 कुदाल चलाकर अपने आशियाने की रखी नींव
धमतरी प्रधानमंत्री जनमन योजना के मेगा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष पिछड़ी जनजातियों वर्ग के लोगों को आवास निर्माण की सौगात दी। इस अवसर पर जिले के कमार आदिवासियों के प्रमुख, प्रतिनिधि, ग्रामीण और आसपास के बसाहट के लोगों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया था कि, जिले में 20 जनवरी को कुड़िया दिवस का आयोजन कर सामूहिक रूप से एक साथ जिले की 122 बसाहटों में कुड़िया (आवास) की नींव रखेंगे। इस कार्य में वे एक दूसरे की सहायता करते हुए निर्माण सामग्री आदि उपलब्ध करायेंगे और कुड़िया निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करेंगे। इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री गांधी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी और कमार वर्ग के लोगों ने खुशी-खुशी हिस्सा लिया। अपने घरों की नींव रखने के अवसर पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपने बीच पाकर कमार लोग काफी उत्साहित नजर आयें। जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् पहले आवास की नींव साधूराम के घर की रखी गयी। इसके साथ ही गांव के अन्य हितग्राहियों के घरों पर जाकर भूमिपूजन किया। कुड़िया दिवस के अवसर पर गांव काल्लेमेटा पहुंचने पर कमार परिवार के लोग ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी, डीएफओ श्रीमती शमा फारुकी सहित अन्य अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों का पारम्परिक स्वागत किया। इस अवसर पर कमार महिलाओ ने स्वागत गीत भी गया।
*कुड़िया दिवस पर 716 कमार परिवारों के घरों की रखी गई नीव*
कुड़िया दिवस पर जिले की धमतरी, मगरलोड और नगरी विकासखंड के 122 बसाहटों के 716 कमार परिवारों के घरों कि नीव समाज प्रमुखों ने कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी, डीएफओ श्रीमती शमा फारुकी सहित अन्य अधिकारियो जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रखी गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगरी विकासखंड के ग्राम कल्लेमेटा में साधुराम, धनेश्वरी सुरीत और देशीराम सहित अन्य ग्रामीणों के घरों की नींव में 5 कुदाल चलाकर आशियाने की नींव रखी गयी। इस अवसर पर इन हितग्राहियो ने बताया कि अब तक हम मिट्टी के कच्चे घरों में रहते आये हैं। लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारे पक्के मकान का सपना पूरा होने जा रहा हैं।
*हितग्राहियो को बैंक सखी के माध्यम से दिलाई गई राशि*
कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास प्राप्त हितग्राहियो को गांव में ही प्रधानमंत्री आवास के किस्त कि राशि बैंक सखी के माध्यम से दिलाई गई। पूर्व में गांव के लोगो को बैंकिंग सम्बन्धी कार्य के लिए 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि महीने में एक दिन बैंक सखी आकर ग्रामीणों को आवश्यकता अनुसार राशि प्रदान करें ताकि इन्हे किसी प्रकार कि दिक्कत ना हो।
*आवास निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने हितग्राहियों ने ली शपथ*
कुड़िया दिवस के अवसर आवास निर्माण के हितग्राहियो ने कमारी बोली में शपथ ली कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास निर्माण हेतु मिली राशि का सही उपयोग करेंगे और इस कार्य को जून माह तक पूरा कर लेंगे। यह भी शपथ ली गयी कि सभी लोग शासन कि योजनाओं का लाभ लेकर विकास कि मुख्य धारा से जुड़ेंगे और समाज को आगे लेकर जायेंगे।
गौरतलब है कि धमतरी जिले के 716 विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके खाते में प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हो गई है। आवास निर्माण कार्य शुरू होने पर जिले के कमार परिवारों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के 122 बसाहटों में कुल 6 हजार 339 कमार परिवार निवासरत हैं। इनमें धमतरी विकासखण्ड के 5 बसाहटों में 119, मगरलोड के 25 बसाहटों में 1710 और नगरी विकासखण्ड के 92 बसाहटों में 4510 कमार परिवार निवासरत हैं।