सेंट जेवियर्स के रूद्र खंडेलवाल का बैडमिंटन नेशनल टीम में चयन
स्कूल स्टाफ व शुभचिंतकों ने उपलब्धि दी बधाई एवं शुभकामनाएँ
धमतरी। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के चेयरमैन डॉ. एएफ पिंटो एवं डायरेक्टर मैडम डॉ. ग्रेस पिंटो के निर्देशन में अध्ययनरत कक्षा आठवी के छात्र रूद्र खंडेलवाल का छत्तीसगढ़ की अंडर-14 नेशनल बैडमिंटल टीम में चयन हुआ। ज्ञात हो कि राजनांदगांव में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्टेट लेवल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे रायपुर संभाग बिलासपुर सभाग, दुर्ग संभाग, सुरगजा संभाग की बैडमिंटन टीमों ने अपना प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में रूद्र खंडेलवाल ने रायपुर संभाग की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और रायपुर संभाग की टीम विजयी हुई। तत्पश्चात एक ट्रायल मैच के दौरान नेशनल टीम में रूद्र खंडेलवाल का चयन हुआ। उनके शानदार प्रदर्शन एवं नेशनल टीम में चयन के लिए संस्था की प्राचार्या मृणालिनी, पीटीआई प्रमोद रजक ने बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि रुद्र खण्डेलवाल शुरु से ही मेधावी छात्र रहा है। शिक्षा के साथ ही खेल गतिविधियो में भी रुद्र की रूचि रही। ऐसे में उनके परिजनों द्वारा उन्हें शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढऩे प्रोत्साहित किया जिसका परिणाम है कि रुद्र खण्डेलवाल ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर नेशनल टीम में चयन हुए। इस उपलब्धि उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।