Uncategorized
विधायक ने किया सोलर हाई मास्ट लाईट का भूमिपूजन
धमतरी। भोथली में विधायक निधि से स्वीकृत बाजार पारा में शेड निर्माण कार्य का एवं सोलर हाई मास्ट लाईट का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। पूर्व सरपंच हुलास राम साहू ने कहा कि जनता की मांगों को स्वीकार कर जनहित के लिए सदैव सक्रियता से विधायक रंजना साहू ने कार्य किया है। विधायक रंजना साहू ने बताया कि खुशी का पाल वही होता है जब जनहित के लिए कार्य सदैव लाभकारी व सदुपयोगी होता है। सेवा एवं समर्पण की भावना से निरंतर कार्य करने से कामयाबी मिलती है। जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला ने भी अपनी बात रखी। सरपंच घनश्याम साहू ने निर्माण कार्यों के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ सोनाराम साहू, उपसरपंच बालमुकुंद साहू, दिनेश कुमार साहू, महेंद्र सनहरा, मोतीराम ढीमर, जागेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।