Uncategorized

सर्व हिन्दू समाज का टिंबर भवन में हुआ दीपावली मिलन, वर्तमान सामयिक विषयों के साथ धर्मान्तरण पर भी हुई चर्चा

धमतरी। सर्व हिन्दू समाज का दीपावली मिलन टिंबर भवन में शुक्रवार की शाम आयोजित हुआ। इसमें सभी को बधाई देने के साथ ही वर्तमान सामयिक विषयों में चर्चा के साथ भविष्य के आयोजन और संगठन को मजबूत करने के बारे में सुझाव दिए गए।हिन्दू समाज के दीपावली मिलन में प्रमुख सार यह रहा कि संगठन की एकता पर जोर देना है। यदि कहीं किसी जगह पर कोई घटना या दुर्घटना होती है, तो संबंधित व्यक्ति अपने समाज के पदाधिकारियों को सूचित करें। वहां से सूचना सर्व हिन्दू समाज के संगठन को प्राप्त हो ताकि त्वरित मदद की जा सके। बैठक में धर्मान्तरण जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। यदि जिस समाज में यह बात आती है, तो उसकी मदद के लिए सर्व हिन्दू समाज हमेशा खड़ा रहेगा।सरोज देवांगन ने मुखरता से अपनी बात को रखते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है आज उन्हें इस जगह पर बोलने का मौका दिया गया। महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा ऐसे संगठनों में शामिल होना चाहिए। ताकि भविष्य में यदि उनके परिवार पर कोई विपत्ति आती है तो संगठन वहां खड़ा हो सके। बैठक में सर्व हिन्दू समाज के अध्यक्ष दीपक लखोटिया, हरजिंदर सिंह छाबड़ा, पवन अग्रवाल, नंदू जसवानी, अजय जैन, वरुण राय, यशवंत साहू, सुबोध राठी, दिलीप पटेल, मनसुख अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अवनेन्द्र साहू, निर्मल गुप्ता,निर्मल बरड़िया, परमेश्वर फुटान, नर्मदा प्रसाद जगबेहड़ा, धनेश्वर यादव, राजेन्द्र श्रोती, भूपेन्द्र मिश्रा, अनंत दीक्षित, तिलक सोनकर, मोहित सेन, ईश्वर सेन, विष्णु गिलहरे, रितेश शर्मा, अमित अग्रवाल, हेमराज सोनी, डबलू सिंह, नरेंद्र जायसवाल, दीपक लोंढे, मदन गोयल, चंदू जसवानी, संतोष तेजवानी,रोमी सावलानी, किशोर चारवानी,रोहित देवागंन, रोहित साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, नील पटेल, चैनसुख पारख, आलोक पांडेय, डॉ. एन पी गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, डॉ. धर्मेन्द्र सिन्हा, संजय डागौर, कैलाश पटवा, दिनेश नामदेव, ओमप्रकाश महावर, राजेन्द्र माहेश्वरी, रामकुमार साहू, यशवंत कोसरिया, फिरोज हिरवानी, योगेश गांधी, रमेश गंगबेर, प्रकाश सालुके, राजेश आजमानी, रामनारायण साहू, सरोज देवागंन सहित बड़ी संख्या में सभी समाजजन उपस्थित थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!