मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूली बच्चों को तेज रफ्तार हाईवा ने रौंदा, दो छात्रो की मौत, एक घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम,
ग्राम सलोनी के पास सुबह हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना, चालक हाईवा छोड़ हुआ फरार
धमतरी। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच आज सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी जिसमें दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनपा और कड़ी कार्रवाई व रफ्तार पर लगाम की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। जो की समाचार लिखे जाने तक जारी था।
मिली जानकारी के अनुसार केरेगांव थानान्तर्गत ग्राम सलोनी के पास तेज रफ्तार हाईवा ने मॉर्निंग वॉक पर निकले कक्षा सातवी के छात्र नीरज ध्रुव व कक्षा छटवी के छात्र योगेन्द्र यादव को रौंद दिया जिससे योगेन्द्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र का शरीर क्षत-विक्षित होकर सड़क पर बिखर गया। वहीं दूसरे छात्र नीरज ध्रुव की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं सड़क किनारे लीलर निवासी एक व्यक्ति को भी हाईवा ने चपेट में ले लिया जिससे युवक दूर जा गिरा। जिससे उनके पैर व शरीर के अन्य हिस्सो में चोटे आई है। हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश नजर आया।
ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चे भी सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणो ने ठोस कार्रवाई, स्पीड पर लगाम लगाने व अन्य मांगे रखी। ग्रामीणों को चक्काजाम समाप्त करने की समझाईश देने नगरी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी आरके मिश्रा, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे। चक्काजाम के चलते स्टेट हाईवे पर दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिससे आवागमन बाधित रहा। इस दौरान केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।