लेडीज क्लब धमतरी में करवा चौथ का पारंपरिक महा उत्सव संपन्न
धमतरी लेडीज क्लब धमतरी के तत्वावधान में रत्नाबांधा रोड स्थित हरदिया साहू समाज भवन में दिनांक 1 नवंबर को करवा चौथ का पारंपरिक महोत्सव बहुत ही उमंग उल्लास के साथ उषा गुप्ता एवं बबली राजोरिया के सौजन्य से मनाया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ लेडिस क्लब प्रार्थना से हुआ, विश्व शांति हेतु 1 मिनट का मौन रखा गया,। क्लब अध्यक्ष शिरीन हाशमी ने स्वागत भाषण देते हुए लेडीज क्लब धमतरी की ओर से सभी को करवा चौथ व छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाइयां दी । सर्व समाज की उपस्थित व्रत रखने वाली महिलाओं ने मां करवा का पूजन किया तत्पश्चात मां वीरावली की कहानी, करवा चौथ की कहानी तथा थाल घूमाने का कार्यक्रम सुषमा नंदा के सहयोग से संपन्न किया गया। इस अवसर पर सभी समाज से पधारे महिलाओं को लेडिस क्लब के उषा गुप्ता और बबली राजोरिया के सौजन्य से उपहार व श्रृंगार सामग्री भेंट की गई । विभिन्न प्रतियोगिता में लेडीज क्लब द्वारा विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए सर्वश्रेष्ठ सोलह सिंगार पीहू बजाज ,गायत्री साहू
सर्वश्रेष्ठ मेहंदी,, आस्था नंदा
सर्वश्रेष्ठ के केश सज्जा, कृशा गंगवानी, नीता अजमानी
सर्वश्रेष्ठ पूजा थाल सजाओ,सेजल जसूजा
कैटवॉक,पूनम सिंह
सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक भावना राठी ,रिंकी अग्रवाल और नीतू त्रिवेदी थे ।सर्वश्रेष्ठ सहयोग हेतु निर्णायक गणों ,सुषमा नंदा,पुजारिन माता, साहू समाज के अध्यक्ष सीत कुमार साहू सचिव, कोषाध्यक्ष, एवं हितेश भाई को स्मृति चिन्ह व शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को सुषमा नंदा के सौजन्य से प्रसादी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक तथा आभार सचिव रचना नायडू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में के अंत में सभी ने मिलजुल कर नृत्य कर आज के करवा चौथ महोत्सव को उमंग उल्लास से भर दिया। इस अवसर क्लब के शीरीन हाशमी ,रचना नायडू ,तनुजा सेन, उषा गुप्ता, डॉक्टर भारती राव, कामिनी कौशिक, ज्योति गुप्ता ,प्रतिभा गुप्ता ,मंजू महावर ,शुभ्रा गौर ,बलजीत आनंद, लीला शर्मा ,चंदा शर्मा , गायत्री साहू बबली राजोरिया ,माधवी शर्मा ,सीमा हरदेल , बिना नायडू ,साधना साहू, आरती कौशिक, नीता अजमानी, पूनम सिंह ,श्रद्धा कश्यप, नीता रण सिंह, हरजीत कौर, रेनू खनूजा,काजल सिंन्हा,देविका साहू,सीमा खान, अफरोजा खान के प्रशंसनीय सहयोग सहित नगर की सैकड़ो महिलाएं सादर उपस्थित थीं। उक्त जानकारी लेडिस क्लब की प्रेस सचिव कामिनी कौशिक ने दी।