ग्राम पंचायत अंगारा में पौधरोपण एवं विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
धमतरी। हरेली के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत अंगारा में प्रकृति के सौंदर्य कारण एवं संरक्षण हेतु वृक्षारोपण का कार्य समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया साथ ही साथ ग्राम में विभिन्न खेल एवं कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा खेलों में जो प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक-एक पौधा दिया गया। इस अवसर पर झम्मन लाल पिता शिवकुमार साहू ने बताया कि वर्तमान समय में लगातार प्रकृति के दोहन एवं पर्यावरण प्रदूषण के चलते हमारी प्रकृति अस्वच्छ एवं पेड़ों को काटे जाने से पूरी तरह से जलवायु परिवर्तन एवं आपदाएं लगातार देखने को मिल रही है, प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमें लगातार वृक्षारोपण का कार्य एवं प्रकृति संरक्षण का कार्य निरन्तर करना होगा तभी कहीं जाकर हम अपनी प्रकृति को सुरक्षित एवं स्वच्छ करने में सफल हो पाएंगे। साथ ही साथ समस्त ग्राम वासियों ने भी अपील की कि प्रदेश स्तर पर भी लगातार विक्षारोपण का कार्य किया जाना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण का कार्य सुगमता से हो पाये।