महिमासागर वार्ड में महापौर एवं पार्षद निधि द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण
धमतरी महिमा सागर वार्ड स्थित दानीटोला वार्ड साहू समाज भवन में महापौर निधि एवं पार्षद निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी, अध्यक्षता मदन साहू अध्यक्ष दानीटोला परिक्षेत्र, विशिष्ठ अतिथि अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, रोहित कुमार साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज शहर धमतरी, श्रीमति चंद्रभागा साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू समाज शहर धमतरी, रामकुमार साहू सचिव तहसील साहू समाज शहर धमतरी,एम आई सी सदस्यगण राजेश ठाकुर, कमलेश सोनकर, राजेश पाण्डेय, केंद्र कुमार पेंदरिया, नीलू पवार मराठापारा वार्ड पार्षद, दीपक सोनकर महिमा सागर वार्ड पार्षद, अज्जू देशलहरे दानीटोला वार्ड पार्षद, विमल साहू उपाध्यक्ष दानीटोला परिक्षेत्र, रंजना साहू उपाध्यक्ष दानीटोला परिक्षेत्र के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
भक्त माता कर्मा की पूजा आरती पश्चात महापौर विजय देवांगन के करकमलों से शिलालेख का अनावरण किया गया।आमंत्रित अतिथियों को मंचासीन कर पुष्पहार व बुके भेंटकर, चन्दन तिलक लगाकर स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वागत सम्मान पश्चात तहसील साहू समाज शहर धमतरी के सचिव डॉ. रामकुमार साहू ने प्रतिवेदन वाचन किया। रामकुमार साहू ने बताया कि दानीटोला वार्ड साहू समाज हेतु भवन निर्माण के लिए पूर्व अध्यक्ष डेरहा राम साहू के अध्यक्षीय कार्यकाल में पांच डिसमिल जमीन खरीदी गई। जमीन खरीदी के लिए समाज के पास पर्याप्त धन नहीं होने के कारण समाज के अंतिम व्यक्ति एवं दानदाताओं के विशेष आर्थिक सहयोग से जमीन खरीद पाना सम्भव हुआ । सभी सदस्यों के सहयोग एवं जनप्रतिनिधि से प्राप्त निधि के परिणामस्वरूप आज समाज के स्वयं के भवन पर समाजिक गतिविधियों को सम्पन्न कर पा रहे हैं। रामकुमार साहू ने समाज के पूर्व के प्रत्येक पदाधिकारीयों स्व.बेदू राम साहू, शिव कुमार साहू, डोमार साहू, स्व.जीवनलाल साहू, भुवन साहू को लोकार्पण के अवसर पर याद करते हुए उनके प्रति साधुवाद ज्ञापित किया।
नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के अवसर पर वर्तमान में दानदाताओं द्वारा समाज को प्राप्त दान का वाचन कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। महिमासागर वार्ड के लोकप्रिय पार्षद दीपक सोनकर द्वारा दानीटोला वार्ड साहू समाज के नवनिर्मित भवन में अपनी पार्षद निधि से टाइल्स फर्शीकरण हेतु समाजिक जनों के द्वारा करतल ध्वनि से ताली बजाकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। तहसील साहू समाज शहर धमतरी के अध्यक्ष रोहित कुमार साहू ने लोकार्पण के अवसर पर महापौर विजय देवांगन एवं पार्षद दीपक सोनकर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया। समाजिक जनों को समाज के प्रत्येक रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता प्रदान करने हेतु प्रेरित करते हुए नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की बधाइयां प्रेषित की। भक्त माता कर्मा जयंती परिक्षेत्र स्तर पर आयोजित करने हेतु तैयारियां शुरू करने की बात कही। मुख्य अतिथि उद्बोधन में विजय देवांगन ने सभी समाजिक जनों को लोकार्पण की बधाइयां दी एवं बड़ी संख्या में मातृशक्तियों की उपस्थिति की सराहना करते हुए समाज की एकजुटता पर हर्ष व्यक्त किया एवं आगामी कार्यकाल में दानीटोला वार्ड समाजिक भवन को एसी से सुसज्जित कराने का वादा किया। वार्ड पार्षद दीपक सोनकर द्वारा समाज जनों को लोकार्पण की बधाइयां देते हुए भविष्य में भी समाज की आवश्यकता पर सहयोग प्रदान करने की बात करते हुए महापौर द्वारा किए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
दानीटोला वार्ड पार्षद अज्जू देशलहरे ने दानीटोला वार्ड समाजिक भवन हेतु अपनी पार्षद निधि से वांछित सहयोग प्रदान करने की बात कहते हुए लोकार्पण की बधाइयां प्रेषित की। सभी दानदाताओं का चंदन तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला साहू संघ की महिला पदाधिकारी यशोदा साहू, तहसील साहू समाज शहर धमतरी के सहसचिव होरीलाल साहू, ब्रजेश साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ट के संयोजक किशनलाल साहू, सलाहकार डोमार सिंह दादरा, चंद्रिका बाई साहू,जालमपुर परिक्षेत्र संरक्षक देवेन्द्र साहू, जालमपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू, झुमुक लाल साहू, बंशीलाल साहू,नरेंद्र साहू ,रोशनलाल साहू,जनार्दन सिंह गजपाल, पीलूराम साहू, डोमारसिंग साहू, पुरषोत्तम साहू, कबिलाश साहू, नरेश साहू, कैलाश साहू, पवन साहू, प्रफुल्ल साहू, हेमलाल साहू, दिलीप साहू, गोपेश साहू, संतराम साहू, जय साहू ,शिवकुमार साहू, चंद्रूराम साहू, प्रेमलाल साहू, आसकरण साहू, डॉ. उमाशंकर साहू, दिलीप साहू, हेमलाल साहू, चित्ररेखा साहू, दीपिका साहू,कलिंद्री साहू,सावित्री साहू,उमा बाई साहू, प्रह्लाद साहू एवं बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित थे। मंच संचालन दानीटोला वार्ड साहू समाज के सह सचिव हरीश साहू ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दानीटोला परिक्षेत्र अध्यक्ष मदन साहू ने महापौर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । वार्ड अध्यक्ष कोमल साहू एवं सचिव संगम कुमार साहू ने समाजिक जनों की उपस्थिति पर आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। अंत में संत माता कर्मा की खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया।