Uncategorized
सौंदर्यीकरण से बिलाई माता मंदिर परिसर नए स्वरूप में जगममगाएगा
धर्म की नगरी धरमतराई की आराध्य मां विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर अपने साज सज्जा नए स्वरूप और सौंदर्यीकरण के साथ सभी भक्तो श्रद्धालुओ को दिव्याशीष प्रदान कर हम सबको कृतार्थ करेंगी,जिसमें प्रमुख रूप से स्वर्ण जड़ित छत्र,मकराना मार्बल से गर्भ गृह, परिक्रमा स्थल में मार्बल जाली पीओपी जिप्सम सीलिंग लाईट और जगमोहन स्थल में मकराना मार्बल के साथ रंगीन पत्थरों का गलीचा मां विंध्यवासिनी बिलाई माता परिसर को चार चांद लगाएंगे। इसके अलावा जगमोहन के ऊपरी दीवारों पर निर्माणाधीन म्युरल आर्ट्स वर्क्स से श्री विष्णु जी का दशावतर नई पीढी की जिज्ञासा को सनातन धर्म के प्रति और भी उन्मुख कर ज्ञान वर्धन में सहभागी होगा।