छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी द्वारा 11 दिसंबर को आयकर कार्यशाला का आयोजन
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी द्वारा आयकर कार्यशाला का आयोजन 11 दिसंबर बुधवार को शाम 4 बजे अग्रसेन भवन , रायपुर रोड धमतरी में किया गया है.कार्यशाला के प्रमुख विषय आयकर नियमों में परिवर्तन,विवाद से विश्वास स्कीम 2024,एडवांस टैक्स (अग्रिम कर) है.कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्रीमति अपर्णा करण मुख्य आयकर आयुक्त, छत्तीसगढ़ प्रभार,विशिष्ट अतिथि प्रदीप एस हेडाऊ प्रधान आयकर आयुक्त-1, रायपुर,विशिष्ट अतिथि बीरेंद्र कुमार संयुक्त आयकर आयुक्त,परिक्षेत्र -1- रायपुर होंगे.इसके अलावा अन्य अतिथिगण जो सहयोग के लिए विशेष रूप से अमरीश कुमार
आयकर अधिकारी मुख्यालय, आनंद कुमार सोनी आयकर अधिकारी, धमतरी उपस्थित रहेंगे.उक्त कार्यक्रम व्यापारियों की आयकर संबंधी समस्याओं को सुलझाने एवं आयकर नियमों में परिवर्तन की जानकारी एवं सुझाव देने के लिए रखा गया है.