राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए कुरूद के कांग्रेसी
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार के प्रदेश में युवाओं के व्यक्तिव विकास व प्रदेश की सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, धरोहर को सहेजने बनाए गए राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन नया रायपुर मेला स्थल के लिए भखारा में जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने कुरूद विधानसभा समन्वयक राजू साहू के नेतृत्व में 400 गाडिय़ों में 6 हजार से अधिक युवा मितान क्लब के पदाधिकारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप कांग्रेस सांसद व पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी रहे, जिन्होंने कहा कि युवाओं के कंधों पर पूरा छत्तीसगढ़ सहित भारत की जिम्मेदारी है। राजू साहू ने चर्चा में बताया कि राजीव युवा मितान क्लब का गठन 2 साल पहले हुआ, कुरूद विधानसभा में कुल 128 पंचायत, 2 नगर पंचायत में यह योजना संचालित है। सम्मेलन में सम्मलित होने जा रहे मितान सदस्यों को छाया विधायक लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोसरे, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकार, भरत नहर, जिपं सभापति तारिणी चंद्राकार, सुमन साहू सहित जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तुकेश साहू, रविंद्र सेन, भूपेंद्र साहू दुष्यंत ढिढी, भोजराम सोनकर, चंदन गंजीर, दमेश्वर साहू, विवेक साहू, मनीष साहू, सुरेश यादव बीरबल मानिकपुरी फालेंद्र साहू, जनक साहू, लोकेश साहू, भूपेंद्र ध्रुव, हेमंत साहू का सहयोग रहा।