कुरूद में सुपोषण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार सुपोषण पखवाड़ा व वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। सुपोषण पखवाड़ा के इसी कडी में संजय नगर डिपो रोड स्थित आंगनबाडी केन्द्र में सुपोषण पखवाड़ा का शुभारंभ उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, सभापति मनीष साहू द्वारा किया गया। सुपोषण पखवाड़ा में पूरे पखवाड़े पर प्रतिदिन विभिन्न सोपान आयोजित किये जायेगे। इसी सोपान में प्रथम दिवस पूरे वार्ड में जागरूकता रैली निकाली गई। आंगनबाडी आना है, बच्चे का वजन कराना है, आदि स्लोगन व नारों से जागरूक किया गया। उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू ने माताओं को समय समय पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बच्चो को दी जाने वाली विटामिन व आयरन की खुराक देने व टीका लगवाने का आव्हान किया। जिससे बच्चो के उचित शारिरिक विकास का पता चलता है। सुपोषण पखवाड़ा के अवसर पर सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास सोमलता शुक्ला आगन बाडी कार्यकर्ता रूखमणी चंद्राकर, खेमिन बैस, झरना चंद्राकर, तुलसी सोनी अश्वनी देवागंन, सहायिका डामिन साहू, गीता सेन व संतोषी ध्रुवंशी, लता सेन, अम्बे ध्रुवंशी संध्या साहू, हरप्रीत कौर, बलविंदर कौर, भावना, त्रिवेणी, फगवा ढीमर उपस्थित थे।