कुरूद से विधायक का चुनाव लडऩे 15 प्रत्याशी मैदान में
कोई नारियल तो कोई बांसूरी छाप में मांगेगा वोट
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57 कुरूद के अंतर्गत राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी अजय चन्द्राकर को चुनाव चिन्ह कमल,इंडियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी तारिणी नीलम चन्द्राकर को चुनाव चिन्ह हाथ, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी तेजेश्वर कुमार कुर्रे को वर्ग में हल जोतता किसान और बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी लालचंद पटेल को हाथी चुनाव चिन्ह के तौर पर मिला है। कुरूद विधानसभा क्षेत्र से पिछले चुनाव 2018 के निर्दलीय प्रत्याशी नीलम चंद्राकर को छोड़ दिया जाए तो अब तक के चुनाव में भाजपा – कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही सीधा मुकाबला होता आया है। बाकी क्षेत्रीय दल और निर्दलीय प्रत्याशी 3 से 5 प्रतिशत मतदान पर प्रभाव डाल पाते आए हैं। इसी तरह पंजीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य के राजनैतिक दलों को छोड़कर) में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी खिलावन प्रसाद साहू को चुनाव चिन्ह बांसुरी, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी प्रेम सिंह ध्रुव को बाल्टी और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अभ्यर्थी बसंत कुमार साहू को छड़ी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।अन्य अभ्यर्थियों में शामिल निर्दलीय अभ्यर्थी चन्द्रहास साहू को नारियल फार्म, जयंत साहू को अलमारी, तोमेश कुमार साहू को केतली,नीलमणी निषाद को आदमी व पाल युक्त नौका, परमेश्वर जांगड़े को कांच का गिलास, भुवनेश्वर साहू बेलौदी को एअरकंडीस्नर, मोहन साहू बगौद को बल्ला और संजय चन्द्राकर को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।