सार्थक स्कूल एवं नेहरू प्राथमिक शाला क्रमांक 5 ने मनाया संयुक्त रूप से होली उत्सव
विशेष बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर सद्भावना और खुशी का संदेश दिया
राधा कृष्ण की वेशभूषा में बच्चों ने फूलों की होली खेली
मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में दोनों स्कूलों के बच्चों, प्रशिक्षकों और पालकों ने एक साथ होली खेली
सार्थक के विशेष बच्चे नेमेष अर्जुन, सत्यांशु, और पंकज ने लघुनाटिका प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने आपसी समस्या और बैर भाव को भूलकर होली के अनेकों रंगो की तरह अपने जीवन में सद्भावना और खुशी के रंग भरने का संदेश दिया। इस तरह विनीत कान्हा जी एवं हर्षिता राधा रानी , तथा बाकी बच्चों ने ग्वाल बाल और गोपिका के वेषभूषा में बरसाने की होली का नाट्य रूपांतरण कर फूलों से होली खेल कर सुंदर प्रस्तुति दी।
सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। और होली के फाग गीतों पर बच्चों के साथ खूब डांस किया।
सार्थक स्कूल द्वारा नेहरू स्कूल के बच्चों को आकर्षक गिफ्ट पैकेट का उपहार सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर नेहरू प्राथमिक शाला क्र.5 के प्रधानपाठक नोमेश साहू, शिक्षक थॉमस साहू, निरेश ध्रुव एवं प्रशिक्षक मैथिली गोडे, गीतांजलि देवी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोडे, सकीना बाघमारे , शकुंतला सोनी ने बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया।