Uncategorized

एसडीओपी कुरुद से महिला मोर्चा ने की नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

व्यापारी संघ ने हाईटेक ठगो की शिकायत करते हुए बताई परेशानी

कुरुद। कुरूद नगर एवं क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे शराब, गांजा, गोली शिकायत करते हुए भाजपा महिला मोर्चा ने पुलिस प्रशासन से नशे के इस अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने और कड़ी कार्रवाई कर शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कार्यवाही नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब हो कि कुरूद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से खुलेआम शराब, गांजा, नशीली गोली की बिक्री हो रही है। नशाखोरी के चलते चोरी, लुटपाट और रंगदारी की घटनाए लगातार बढ़ रही है। जिससे किसी भी समय अनहोनी घटने की आशंका बनी रहती हैं। आमजनों में भी डर व भय व्याप्त होता जा रहा है। कुरूद थानेदार दीपा केवट को ज्ञापन सौंपने जागृति साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष, जिज्ञासा सिन्हा युवामोर्चा मंत्री, अनुराधा साहू शहर प्रभारी, तुमेश्वरी ध्रुव पार्षद, संगीता सेन बूथ अध्यक्ष, वर्षा निर्मलकर, ममता साहू मीडिया प्रभारी, नीतू निर्मलकर, अनिता निर्मलकर, केजा, तिलेश्वरी साहू, सोमिन निर्मलकर, लुकेश्वरी, मोनिका साहू, चमेली साहू, सुनीति ध्रुव, लक्षवंती साहू आदि सदस्या मौजूद रहीं। इसी तरह व्यापारी कल्याण संघ कुरुद जिला धमतरी ने कुरूद थाना प्रभारी दीपा केवट को सोशल मीडिया पर ठगी की वारदात की शिकायत करते हुए जांच और कार्यवाही करने की मांग की है। बताया गया है कि कुरूद नगर के कई किराना, स्टेशनरी, हार्डवेयर छड़ सीमेंट आदि के संचालकों के पास फेक आई से मेसेज और लिंक भेजकर ऑनलाइन ठगी की साजिश की गई है तो कई व्यापारियो को उनके भाई-रिश्तेदारों की तस्वीर लगा कर अनजाने नंबर से व्हाट्स एप मैसेज, कॉल कर पैसे की मांग की जा रही है। विदित हो कि इन दिनों सोसल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्स अप, टेलीग्राम और जाली लिंक से ठगे जाने के मामले बहुतायत में हो रहे हैं। व्यापारी कल्याण संघ ने विचार विमर्श के बाद नगर के लोगों से अपील करते हुए बताया कि अपने आसपास हो रहे ऐसे घटनाओं को बताए ताकि लोग जागरूक रहे। साथ ही व्यापारी कल्याण संघ ने उक्त शिकायत पुलिस प्रशासन से करते हुए ऐसे ठगो पर कड़ी कार्यवाही करने को मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा, उपाध्यक्ष रवि चंद्राकर, महासचिव खिलेंद्र चंद्राकर, कोषाध्यक्ष धनेश बैंस आदि शामिल थे। शिकायत के मामले में एसडीओपी कुरूद कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि बाजार के पास अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिली थी, जिस पर कार्यवाही की गई है। और महिला मोर्चा की शिकायत पर पेट्रोलिंग के माध्यम से शराब कोचियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से ऑनलाइन ठगी के संबंध मे व्यापारियों ने शिकायत की है जिस पर पड़ताल जारी है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!