जीवन में शांति का एक ही मार्ग है आध्यात्मिक- रामू रोहरा
विहंगम योग आध्यात्मिकता के साथ रचनात्मक कार्यों में भी अग्रणी है -उमेश साहू
धमतरी:- धमतरी के समीप ग्राम देवरी में आयोजित सद्गुरु सदाफल देव ब्रह्मा विद्या विहंगम योग संस्थान के द्वारा सद्गुरु सदाफल महाराज के जन्म जयंती अवसर पर सत्संग का आयोजन किया गया था। जिसमें सुबह से ही भक्त शिष्य पहुंचकर सत्संग का आनंद प्रवचन और भजन के माध्यम से ले रहे थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा उपस्थित भक्त शिष्य प्रेमियों से कहे की आज भागम भाग की दुनिया में सुख और शांति सिर्फ और सिर्फ अध्यात्म में ही है।आप सब लोग भाग्यशाली हैं की आध्यात्म के रास्ते में चलकर भजन सत्संग ज ध्यान साधना करते हुए जीवन जी रहे हैं। इस दुनिया में जो अशांति फैली हुई है उसको शांत करने का उसको समाप्त करने का सिर्फ और सिर्फ भारत का आध्यात्मिक ज्ञान है।जिसको हम ध्यान साधना के माध्यम से करके अपने मन को शांत करते हैं जिसके माध्यम से हमारे अंदर की बुराई खत्म होती है और अच्छे कार्य की ओर हम सब अग्रसर होते हैं।विशिष्ट अतिथि उमेश साहू ने कहा कि ब्रह्म विद्या विहंगम योग संत समाज के अनुयाई न सिर्फ आध्यात्मिकता की ओर आगे बढ़ते हैं बल्कि देश और समाज को सुधारने की दिशा में भी कार्य करते हैं।संत समाज के माध्यम से अनेक रचनात्मक कार्य समाज के भीतर किया जाता है जैसे वृक्षारोपण, रक्तदान ,नशा मुक्ति अभियान इत्यादि के माध्यम से समाज सुधार का कार्य संस्थान के द्वारा किया जाता है जो सराहनीय है।आने वाला 6 एवं 7 दिसंबर को बनारस वाराणसी में बन रहे भव्य स्वर्वेद महामंदिर दुनिया के लिए अलौकिक धार्मिक स्थल बन रहा है ,जहां पर संस्था का शताब्दी समारोह मनाया जाना है। वहा अधिक से अधिक भक्त शिष्यों को जाने की अपील किया।उक्त कार्यक्रम में रमेश साहू पूर्व सरपंच ,विष्णु साहू ,जादव साहू , दयाल साहू उमेश साहू आमदी,जगत राम साहू, हेमलाल चक्रधारी, कल्याणी बघेल, राधेश्याम पटेल, नारायण साहू के साथ सैकड़ो भक्त शिष्य उपस्थित थे।