Uncategorized
कांग्रेस के सभी पार्षद पार्टी के समर्पित सिपाही है-सोमेश मेश्राम
धमतरी। बीजेपी के पार्षदों द्वारा नगर निगम धमतरी में अविश्वास प्रस्ताव लाने के विषय पर कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने कहा कि कांग्रेस के सभी पार्षद पार्टी के समर्पित सिपाही है और एकजुट भी है। नगर निगम धमतरी में महापौर विजय देवांगन के नेतृत्व में चार वर्षो से विकास कार्य जारी है आगामी एक वर्ष में भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा। अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा भाजपा पार्षदों द्वारा लाया गया एक शगुफा है। श्री मेश्राम का आगे कहना था कि भाजपा के लोगों को साजिश करने और अफवाह फैलाने में महारत हासिल है। अभी भी वे यही काम कर रहे हैं। इन चार सालों में कांग्रेस ने शहर में विकास के अनगिनत कार्य कराये हैं। यही नहीं मूलभूत सुविधओं और जरूरतों को भी प्राथमिकता दिया गया है।