Uncategorized
विधायक बृजमोहन अग्रवाल से महेन्द्र पंडित व पिंटु डागा ने भेंटकर दी जीत की बधाई
कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार सुशासन लायेगी
धमतरी। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रदेश संयोजक महेन्द्र पंडित व युवा भाजपा नेता पिंटु डागा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा से रिकार्ड 8वीं बार विधायक निर्वाचित होने के पश्चात विधायक बृजमोहन अग्रवाल से भेंटकर उन्हें जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर महेन्द्र पंडित व पिंटु डागा ने कहा कि जनता भूपेश सरकार के कुनीतियों से त्रस्त हो चुकी थी। कांग्रेस राज में सिर्फ कांग्रेसियों का ही विकास हुआ। लेकिन अब समय बदल चुका है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर पूर्ण विश्वास दिखाया है। न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि मध्यप्रदेश व राजस्थान जैसे बड़े राज्यो में भी भाजपा को जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार सुशासन लायेगी। जनता के उम्मीदो पर भाजपा सरकार खरा उतरेगी।