Uncategorized
अंडर 17 कुश्ती के खिलाडी नेशनल खेलने हुए उत्तराखंड रवाना
अंडर 17 कुश्ती टीम,खेलो इंडिया लघु केंद्र धमतरी के खिलाड़ी नेशनल के लिए रवाना हुए टीम में एक महिला और 6 पुरुष साथ में कुश्ती प्रशिक्षक विकास सिंह ठाकुर खेलो इंडिया लघु केंद्र धमतरी और वासुदेव साहू मैनेजर टीम में जा रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष और धमतरी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण लाल साहू और जिला प्रभारी खेल अधिकारी श्रीमती बी एक्का ने शुभकामनाएं दी साथ ही सभी खिलाड़ियों के अभिभावक ने आशीर्वाद प्रदान किया। राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 4 से 7 जुलाई तक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में आयोजित। छत्तीसगढ़ की टीम आज समता एक्सप्रेस से 7:00 बजे रवाना हुई.