नए बिजली मीटर बिल और सुरक्षा निधि के राशि से छत्तीसगढ़ की जनता है परेशान – हितेश गंगवीर
भारी भरकम बिजली बिल का जनदर्शन में पहुँच कर महिलाओ ने किया विरोध
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में सैंकड़ो महिलाओं ने नए मीटर लगने के बाद बिजली दरों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से परेशान होकर महिलाओं ने कलेक्टर जनदर्शन ज्ञापन सौपकर प्रदर्शन किया.हितेश गंगवीर ने बताया कि राज्य भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर मे बेहताशा वृद्धि की गई है. तथा प्रदेश भर में हो रही बार-बार अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश के आम जनता एवं किसान पहले से ही परेशान है. अब राज्य मे भाजपा के साय सरकार द्वारा अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने घरों घर स्मार्ट मीटर लगाकर लूटने का कार्य किया जा रहा है ,सुरक्षा निधि के नाम पर लूट मचा कर रखा है, भाजपा सरकार के इन गलत नीतियों का विरोध हमारे द्वारा प्रारम्भ से ही लगातार किया जा रहा है. स्मार्ट मीटर योजना की अनेको खामियां हैं आज घरों में नए मीटर लगाकर गरीब वर्ग के लोगों को अत्यधिक बिजली दर वृद्धि कर बिल प्रदान किया गया है जिनका भुगतान कर पाना सम्भव नहीं राज्य सरकार मीटर लगाने में जो खर्च आ रही है उसे गरीब जनता से वसूलने का कार्य कर रही है. साथ ही महिलाओ का कहना है कि हम गरीबी रेखा के तहत अपना जीवन यापन करते हैं पहले के मीटर में बिजली बिल कम आता था लेकिन जबसे नया मीटर हमारे घर लगा है तबसे बिजली बिल 4 गुना अधिक आ रहा है, भाजपा सरकार महतारी वंदन के नाम से 1000 दे रही है लेकिन उसके विपरीत बिजली बिल और घरेलू जीवन उपयोगी वस्तुओ के दामों में वृद्धि कर आम जनता को लूट रही है. श्री गंगवीर ने आगे कहा कि आज शहर के विभिन्न वार्डों के लोग उक्त समस्या के निराकरण को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने आए हैं. इसमें राहत नहीं मिलने की स्थिति में धमतरी के सभी महिलाएं युवा कांग्रेस के साथ मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन के साथ उग्रआंदोलन, चक्का जाम, कलेक्ट्रेट घेराव, मुख्यमंत्री कार्यालय घेराव कर राज्य सरकार तीन गलत नीतियों का विरोध करेगी.जनदर्शन में हितेश गंगवीर , पार्षद सूरज गहरवाल , भागी ध्रुव , तिलक सोनकर , हिमांशु नाग,दिनेश यादव ,धर्मेंद्र पटेल, अमर नाग , डेरहीन , ईश्वरी , मिथलेश्वरी , तीजिया , निर्मला , सकून , लक्ष्मी , रूखमणी , शांति , सुशीला ,पदमिनी, राधिका ,मंजू,उर्मिला , नीमा ,दुजबाई सहित सैंकड़ो महिलाएं उपस्थित रही.