श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, कर्म और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है -हेमंत माला
स्वामी आत्मानंद विद्यालय आमदी में धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी
धमतरी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, आमदी में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित रंगारंग नृत्य, नाटक और भजन प्रस्तुत किए। छात्रों की ओर से प्रस्तुत ‘मटकी फोड़ व मटकी सजावटÓ प्रतियोगिता ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और माहौल को उल्लासमय बना दिया। विद्यालय के प्राचार्य के.के. साहू ने इस अवसर पर बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन और उनके संदेशों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं मुख्य अतिथि हेमन्त माला अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, कर्म और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम में सभी छात्र, शिक्षक, और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और जन्माष्टमी के उत्सव को सामूहिक रूप से मनाया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और भजन संध्या के साथ हुआ, जिससे सभी ने आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया। विद्यालय परिवार ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।