नवाखाई जोहार कार्यक्रम मे शामिल हुये महापौर विजय देवांगन व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना
धमतरी. साल्हेवार पारा वार्ड में जय बूंढी़ मां गांडा समाज धमतरी द्वारा नवाखाई जोहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से महापौर विजय देवांगन,दिव्यांग जन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना,जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया,एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजा देवांगन,सेवादल के जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, पार्षद संजय डागौर,सहित समाज जन की उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ.महापौर विजय देवांगन ने कहा कि गांडा समाज द्वारा गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन ऋषि पंचमी को नुआखाई त्यौहार मनाया जाता है। यह त्यौहार नई फसल के आगमन,धरती और भगवान के वंदन और किसान भाईयों के बंधुत्व और एकत्व का प्रतीक है। दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि नुआखाई त्योहार गांडा समाज का एक मानव को मानवता के मुख्य धारा में जोड़े रखने का सामाजिक महापर्व है.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि यह त्योहार केवल ओडिशा में ही नहीं, बल्कि देश के सभी राज्यों और अंचलों में जोर-शोर से मनाया जाता है। ओडिशा और छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के कुछ अंचलों में सांस्कृतिक वेशभूषा में काफी समानताएं हैं। यह परंपरा मानवी सभ्यता में आदिकाल से चला आ रहा है।तत्पश्चात गांडा समाज जनों के मांग पर महापौर श्री देवांगन द्वारा सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा की गई जिस पर समाज जनों द्वारा महापौर श्री देवांगन का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर कोमल संभाकर, गीतराम सिन्हा,गाड़ा समाज के अध्यक्ष संतोष जगत,कोषाध्यक्ष संदीप नागेश,सचिव चरण सिंह जगत,युवा संगठन अध्यक्ष रोहित जगत,सलाहकार कन्हैया नागेश, मुकेश नागेश समाज के समस्त युवा संगठन समस्त महिला संगठन समस्त गाड़ा समाज उपस्थित थे।