कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
धमतरी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली और निर्वाचन हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद प्रेस कांफ्रेस, राजनैतिक दलों की बैठक एवं निर्देशों से अवगत कराते हुए सम्पत्ति विरूपण कार्यवाही एवं रिपोर्टिंग, राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से वाहन एवं शासकीय कर्मचारी को वापस लेने की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, एसडीएम धमतरी डाॅ विभोर अग्रवाल, एसडीएम नगरी पवन कुमार प्रेमी, एसडीएम कुरूद डीडी मंडावी, नगर निगम आयुक्त श्री विनय पोयाम, सीएमएचओ डॉ. एस. के. मण्डल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने भौतिक संसाधन (कम्प्यूटर, प्रिन्टर, फोटोकॉपी इत्यादि) की व्यवस्था करने, नियत प्रारूप में नोटिस जारी करने की तैयारी एवं फार्म वितरण, स्टाफ, प्रोग्रामर, डाटा एंट्री आपरेटर का चयन करना, सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण देना, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस नोडल की नियुक्ति करना, रूट-चार्ट, वाहन प्रभारी की नियुक्ति, प्रेक्षक हेतु आवश्यक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम तैयारी एवं सीसीटीव्ही लगाना, वाहनों की व्यवस्था एवं अधिग्रहण, मतदान केन्द्र वार लगने वाले वाहनों का आंकलन अन्य प्रयोजन हेतु वाहन की व्यवस्था करना, पोस्टल बैलेट की तैयारी, 80 साल से अधिक आयु के वोटर्स का सर्वे एवं फॉर्म वितरण व जमा करना, बेवकास्टिंग, वीडियोग्राफी, सामग्री वितरण एवं वापसी कांउटर हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति से मतदान केन्द्रवार प्रशिक्षण देना, मतदान दल, मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था, आईटी आवेदन का प्रशिक्षण तथा एमसीएमसी कमेटी हेतु मीडिया सेंटर की तैयारियों की जानकारी ली और अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिये।