कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुविधा कैंडिडेट ऐप
धमतरी/लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सुविधा एप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन अवधि के दौरान नाम-निर्देशन दायर करने और अनुमति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों की प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसके तहत नाम-निर्देशन और अनुमति ‘सुविधा’ नामक वेब एप्लिकेशन के माध्यम से दर्ज की जाती है। अभ्यर्थियों को स्थिति की जांच करने और अपनी एप्लिकेशन को अद्यतन करने की सुविधा प्रदान करने के लिए कैंडिडेट मोबाइल ऐप बनाया है।
यह ऐप अभ्यर्थियों को ‘सुविधा’ के माध्यम से दायर अपने नाम-निर्देशन एवं अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा प्रदान करता है। एप्लिकेशन में दो मुख्य मॉड्यूल हैं:-
नामांकन: अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन की स्थिति देख सकता है। अभ्यर्थी को शपथ-पत्र और रसीद देखने का विकल्प है।
अनुमति: इसमें अभ्यर्थी अपने द्वारा अनुमति के लिए दायर आवेदन का विवरण देख सकता है। इस खण्ड में अनुमति की स्थिति और कुल संख्या प्रदर्शित की जाती है।