लायंस क्लब धमतरी ने बाल_ गृह में “प्रसादम” योजना के तहत राशन सामग्री प्रदान की।
धमतरी. लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के सदस्यों की सेवा गतिविधियां शहर में अनवरत जारी हैं। उनके द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233_C के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल के बोस्टन में शपथ ग्रहण के अवसर पर धमतरी में प्रसादम योजना के अंतर्गत प्रतिज्ञा बाल विकास संस्थान बालगृह बालक धमतरी में सहयोग के रूप में आवश्यक राशन सामग्री प्रदान की गई। एवं वहां निवासरत 26 बच्चों को नोटबुक और पेन का उपहार दिया गया.
सर्वप्रथम संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने बाल गृह में रहने वाले बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, खेल एवं संस्कृति से संबंधित गतिविधियों के संदर्भ में अवगत कराया और बताया कि, बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए संस्थान में योग, नृत्य, और कला के प्रशिक्षक भी इन बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे है। इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक कविता, गीत और कहानी सुनाई। लायंस क्लब के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बच्चों के व्यक्तिव विकास एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। और बच्चों की शिक्षा हेतु यथासंभव सहयोग के लिए वादा किया।
उसके पश्चात प्रतिज्ञा विकास संस्थान के प्रशिक्षक एवं कर्मचारियों को लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण हिंदुजा के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा गया कि, लोकतंत्र में मतदान आपका अधिकार है और आप स्वयं निर्भय होकर मतदान में अपनी सहभागिता दें,और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि अच्छी और सुदृढ़ सरकार की स्थापना की जा सके। प्रतिज्ञा विकास संस्थान की ओर से लायंस क्लब के सहयोग के प्रति प्रमाणपत्र और धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर प्रसादम योजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गोलछा, विजय अग्रवाल,मुरली अंदानी, अभय थीटे,एवं क्लब की कोषाध्यक्ष शकुन साहू तथा इंदर रामरख्यानी, अनिता बाबर, पूजा साहू, गोपीचंद साहू, नीलम साहू जितेंद्र कुमार साहू, नेहा साहू, उमराव साहू का सहयोग रहा। लायंस क्लब की सचिव एवं स्वीप कोर कमेटी की सदस्य डॉ.सरिता दोशी ने अच्छी व्यवस्था और सहयोग प्रदान करने के लिए संस्थान और क्लब के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।