Uncategorized
आज से पुन: प्रारंभ हुई आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा
धमतरी। हाईकोर्ट द्वारा आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा 2023-24 में रोक लगा दी गई थी। जिसके पश्चात पुन: भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। जिसके पश्चात प्रदेश भर में पुन: भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। आज से धमतरी जिले में भी भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई है। इसके पूर्व ही जिला पुलिस द्वारा धमतरी जिले के सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था कि अत: 8 दिसंबर और इससे आगे की तिथि प्राप्त अभ्यर्थीं अपने प्रवेश पत्र में दी गई तिथि अनुसार परीक्षा देने हेतु भर्ती केंद्र में उपस्थित रहें। वहीं बताया गया कि 27 नवंबर से 6 दिसंबर की अवधि वाले अभ्यर्थियों को दी जाने वाली नवीन तारीख़ से पृथक से अवगत कराया जायेगा।