प्रतीक जैन ने सीए बन बढ़ाया नगर का गौरव , दी जा रही बधाई
प्रतिष्ठित अधिवक्ता ( आयकर) बी.एल. जैन के भतीजे है प्रतीक
धमतरी- नगर के प्रतिष्ठित जाने माने अधिवक्ता ( आयकर) बी.एल. जैन के भतीजे प्रतीक जैन आज सी ए फाइनल के नतीजे में उत्तीर्ण होकर नगर के गौरव बने.प्रारभ से पढ़ाई में निपुण रहने वाले प्रतीक सुपुत्र विनोद जैन के सी ए बनने पर उन्हें परिवार , मित्र व समाज के लोगो का बधाई देने का सिलसिला उनके निवास में जारी है. ज्ञात रहे प्रतीक के परिवार में उनके बड़े पापा नगर के जाने माने आयकर अधिवक्ता बी.एल. जैन , उनकी भाभी स्वाति जैन व बहन यशी जैन भी सी ए बनकर नगर का मान बढाए है प्रतीक के इस उपलब्धि पर उनको बधाई देने वालों में जयंती लाल लुंकड़ ,जीवन लाल लोढ़ा ,रमन लोढ़ा ,नरेश लंकड़ ,फ़ुलचंद मिन्नी भिखम पारख ,दीपक बाफ़ना ,महेंद्र सोनी रोशन नाहर, रिखब दुग्गड ,सुनील दुग्गड(CA) ,पारस जैन ,मनोज पारख ,घनश्याम पारख ,निलेश लुंकड़ ,विमल पारख ,अभय चोपड़ा ,दीपक अग्रवाल देशांत जैन अनेक लोगो ने उनके उज्ज्वल भविस्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है ।