उप स्वास्थ्य केन्द्र रिसगांव, खल्लारी में स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा विस्तार
रिसगांव में आरएमए एवं एम्बुलेंस की मिली सुविधा
धमतरी. कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर नगरी के दूरस्थ ग्राम रिसगांव एवं खल्लारी में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में एम्बुलेंस सुविधा तथा मानव संसाधन में बढ़ोत्तरी की गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. मंडल ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र रिसगांव में आरएमए श्री दुर्गेश कुमार साहू एवं श्रीमती सेतुनंदनी पदस्थ हैं। वर्तमान में एक सीएचओ कुमारी ज्योति ध्रुव को 8 जून को पदस्थ किया गया हैं, जो कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुख्यालय में निवास कर कार्य संपादित कर रही है। स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित एवं पात्र एएनएम की व्यवस्था के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जो कि आगामी 12 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी। उप स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी में एक आरएचओ महिला तथा एक सीएचओ पदस्थ है, जो कि मुख्यालय में निवास कर शासकीय कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं।रिसगांव क्षेत्र में एक एम्बुलेंस की मांग किए जाने पर मुख्य चिकित्सा विभाग कार्यालय द्वारा 28 जून को वाहन चालक नियुक्त किया गया है। साथ ही एक एम्बुलेंस मय वाहन चालक 3 जुलाई से रिसगांव में कार्यरत है। वाहन चालक रिसगांव में ही निवासरत है।