Uncategorized

जिले में है 6 लाख से अधिक मतदाता, जुड़े साढ़े 17 हजार से अधिक नये मतदाता

10 है थर्ड जेंडर 5476 है दिव्यांग व सेना में पदस्थ है जिले के 1024 मतदाता

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जोर शोर से हो रही प्रशासनिक तैयारियां

धमतरी। इस साल विधानसभा चुनाव प्रदेश में होंगे जिसकी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर हो हो रही है। नये मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड बनाने से लेकर ईवीएम मशीनों की जांच व अन्य गतिविधियां जारी है। यदि बात धमतरी जिले की करे तो जिले में तीन विधानसभा सीट है धमतरी जिले में अनुमानित जनसंख्या 8 लाख 31838 है जिसमें धमतरी विस सीट में 3 लाख 8544, सिहावा विस सीट में 2 लाख 84047 व कुरुद विस सीट में 2 लाख 89247 लोग निवास करते है। जिले में मतदाताओं की बात करे तो कुल 6 लाख 4486 मतदाता है। जिनमें महिला 3 लाख 6151, पुरुष 2 लाख 98286 मतदाता है। जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या मात्र 10 है। दिव्यांग मतदाता जिले में 5476 है। जिले में 1024 ऐसे मतदाता भी है जो कि भारतीय सेना के विभिन्न विंग जैसे एयर फोर्स, नेवी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, असम राईफल्स, आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ आदि में कार्यरत है। जिसमें सिहावा विधानसभा से 418, कुरुद विधानसभा से 230 धमतरी विधानसभा से 376 मतदाता है। जवानों को नियमानुसार पोस्टल पेपर के माध्यम से मताधिकार मिलता है। बता दे कि चुनावी तैयारियों के तहत लगातार नये मतदाताओं का नाम जोड़ा जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से से नये युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए उनका नाम जोड़ा जा रहा है। उक्त प्रयास से सफलता भी मिल रही है।
राजनीतिक पार्टियों की भी तैयारी
उल्लेखनीय है कि जिले में आगामी विस चुनाव की तैयारी में प्रशासन के साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी जुटी हुई है। भाजपा-कांग्रेस के द्वारा प्रदेश स्तरीय सर्वे कराये जाने की चर्चा है जिसके रिपोर्ट के आधार पर जीताऊ प्रत्याशी का चयन किया जायेगा। उक्त सर्वे को लेकर चुनाव में संभावित दावेदारों के बीच हलचल पैदा कर दी है। बता दे कि धमतरी जिले के तीन विस सीटों में दो पर भाजपा का कब्जा है जबकि मात्र सिहावा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी। इस बार भाजपा कांग्रेस दोनो द्वारा जिले के तीनों सीटों पर जीत का दम भरा जा रहा है। लेकिन यह तो वक्त ही बतायेगा कि किसके दांवे कितने सही साबित होते है?

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!