मकई पार्क के पास पुलिस सहायता केन्द्र खोलने हो रही मांग
नशेड़ी युवा चाकूबाजी सहित अन्य अपराधों को दे रहे अंजाम, रोक लगाने पुलिस करे पहल
शहर के जागरुक युवा महेन्द्र खण्डेलवाल, रौनक अग्रवाल, प्रमोद पाण्डेय, संकेत बरडिय़ा ने पुलिस प्रशासन से बेहतर पुलिसिंग हेतु रखी मांग
धमतरी। शहर के हृदय स्थल पर मकई तालाब के किनारे पार्क ( उद्यान) निगम द्वारा विकसित किया गया है। जिसके किनारे चौपाटी भी बसाई गई है। पार्क व चौपाटी में रोजाना बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचते है। ऐसे महत्वपूर्ण व भीड़ भाड़ वाले इलाके में अपराधो की रोकथाम व बेहतर पुलिसिंग हेतु शहर के जागरुक युवा पुलिस सहायता केन्द्र खोलने की मांग कर रहे है।
चर्चा करते हुए शहर के जागरुक युवा महेन्द्र खण्डेलवाल, रौनक अग्रवाल, प्रमोद पाण्डेय, संकेत बरडिय़ा ने कहा कि घड़ी चौक क्षेत्र शहर का हृदय स्थल है। यहां लोगो की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। चौक के किनारे मकई गार्डन है। साथ ही चौपाटी भी स्थित है। जहां सभी वर्ग के लोग परिवार सहित पहुंचते है। लेकिन पूर्व में कई बार यहां असामाजिक तत्वों नशेड़ी युवकों द्वारा चाकूबाजी, मारपीट, तोडफ़ोड़ सहित अन्य अपराधो को अंजाम दिया जा चुका है। तालाब किनारे हत्या भी हो चुकी है। ऐसे में इस संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस सहायता केन्द्र खोलना जनहित में होगा। यहां पहुंचने वाले लोग कानून व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं रहते। ऐसे में शहर के इस हृदय स्थल व पारिवारिक माहौल क्षेत्र को असमाजिक तत्वों से बचाये रखने पुलिस की मौजूदगी आवश्यक है। हालांकि घड़ी चौक सिग्नल के पास पुलिस तैनात रहती है लेकिन इसका असर असमाजिक तत्वों नहीं पड़ता है। ऐसे में स्थायी पुलिस सहायता केन्द्र खोलना आवश्यक है। महेन्द्र खण्डेलवाल, रौनक अग्रवाल, प्रमोद पाण्डेय, संकेत बरडिय़ा ने कहा कि शहर में तेजी से अपराध बढ़ रहा है। टीनेज व युवा जेब में चाकु लेकर घूमते है, मामूली बातो पर चाकुबाजी करने से पीछे नहीं हटते। इससे कई बार हत्या जैसे जघन्य अपराध भी घटित हो चुके है। इसलिए पुलिस प्रशासन को नशेड़ी युवाओं, नशे के अवैध कारोबार, बटंचीबाजो के खिलाफ कार्रवाई करने विशेष जांच अभियान चलाने की आवश्यक है। पुलिस से अपील करते हुए कहा कि इसके लिए सरप्राइज चेंकिग होना जरुरी है। संदिग्ध युवाओं की तलाशी जरुरी है। विशेषकर ऐसे क्षेत्रो में जहां युवा झुंड में एकत्रित रहते है। इससे पुलिसिंग बेहतर हो सकती है। इसके अतिरिक्त जुआ, सट्टा, अवैध शराब व गांजा बिक्री पर भी कार्रवाई की मांग युवाओं ने की है।
चौपाटी में व्यापारियों को मिले सुविधाएं
जागरुक युवा महेन्द्र खण्डेलवाल, रौनक अग्रवाल, प्रमोद पाण्डेय, संकेत बरडिय़ा ने कहा कि निगम द्वारा मकई पार्क के किनारे चौपाटी बसाया गया है। जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। लेकिन यहां व्यवसायियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। बारिश का मौसम आने वाला है। ऐसे में चौपाटी में शेड की व्यवस्था जरुरी है। ताकि बारिश से परेशानी न हो। साथ ही पानी की व्यवस्था निगम द्वारा किया जाना चाहिए। स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।