इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ता जा रहा क्रेज 5 सालों में रजिस्टर हुई 603 गाडिय़ां
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम और अत्यधिक खर्च से बचने लोगो का रुझान बढा ई व्हीकल की ओर
प्रदूषण मुक्त हैं ई व्हीकल, शासन से सब्सिडी का मिलता है लाभ
धमतरी । पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से आम जनता परेशान है दाम इतने बढ़े की लोग इसकी वैकल्पिक व्यवस्था चाह रहे थे तभी बाजार में ई-व्हीकल आया जिससे पेट्रोल डीजल के झंझटों से मुक्ति मिली शुरुआत में लोगों का भरोसा ई-व्हीकल पर काफी कम था लेकिन धीरे-धीरे भरोसा बढ़ा और अब यदि किसी को नई गाड़ी खरीदनी हो तो एक बार जरूर ई-व्हीकल की ओर ध्यान जाता है.
बता दे कि जिले में साल 2018 में पहला इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हुआ साल 2018 में मात्र एक ही इलेक्ट्रिक वाहन आरटीओ में दर्ज हुआ लोगों में बिना प्रदूषण बिना ईंधन के चलने वाली वाहनों के प्रति विश्वास नहीं बढ़ पाया. साल 2019 में मात्र दो वाहन आरटीओ में रजिस्टर हुए इसके बाद 2020 में थोड़ा क्रेज बढ़ा और 20 वाहने रजिस्टर हुई, 2021 में 29 और फिर 2022 में तो जैसे लोगों का विश्वास पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल पर होने लगा इसलिए 290 वाहने आरटीओ में रजिस्टर हुआ और इस साल अब तक 265 वहां रजिस्टर हो चुका है इससे स्पष्ट है कि इस साल सबसे अधिक व्हीकल की खरीददारी होगी. ज्ञात हो कि ई व्हीकल बैटरी से चलती है इससे कोई प्रदूषण नहीं होता और ना ही किसी प्रकार के प्रदूषण युक्त ईंधन की आवश्यकता पड़ती है बैटरी चार्ज कर कहीं भी वाहनों को दौड़ाया जा सकता है ईंधन वाले वाहनों की घटती संख्या और ई वाहनों की बढ़ती डिमांड से वायु और ध्वनि प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिल पाएगी लगातार शहर में ई दो पहिया और मोपेड तीन पहिया ऑटो आदि वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन इसके लिए अब तक शहर में एक भी चार्जिंग पॉइंट नहीं है जबकि चार्जिंग पॉइंट अत्यंत आवश्यक हो गया है। एक चार्जिंग में 60 से 130 किमी तक वाहने चलती है। वाहने सूखा और गीला बैटरी वाली आती है। सूखा जल्दी और गीला देरी से चार्ज होता है। मिली जानकारी के अनुसार शहर में लगभग 400 स्कूटर, 11 कार, पैसेंजर ई रिक्शा 90, मोपेड 26, मालवाहक 6, तीन पहिया पैसेंजर 63 रजिस्टर है।
शहर में खुले कई शोरूम ,ऑनलाइन भी हो रही डिलीवरी
बीते कुछ सालों में शहर में शून्य से 600 से अधिक ही वाहनों की संख्या आरटीओ में रजिस्टर हो गई है लोगों की माने तो आंकड़े और भी ज्यादा हो सकते हैं सही पड़ताल की जाए तो. ई-व्हीकल के बढ़ते क्रेज और डिमांड को देखते हुए शहर में कई ई-व्हीकल शोरूम खुल चुके हैं स्कूटर और ई-रिक्शा शहर में खरीद सकते हैं वही कुछ बड़ी कंपनियों द्वारा ऑनलाइन भी बुकिंग लेकर गाड़ी डिलीवरी कर रही है भविष्य में तेजी से ई-व्हीकल की डिमांड बढ़ सकती है इस दिशा में नई खोज लगातार जारी है जिससे ई व्हीकल लगातार अपडेट हो रहे हैं।