भविष्य बनाने हेतु लक्ष्य निर्धारित कर करे पढ़ाई-हेमराज सोनी
लिमतरा परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा आयोजित निशुल्क कैरियर गाइडेंस एवं कोचिंग क्लास का हुआ समापन
लिमतरा परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा आयोजित निशुल्क कैरियर गाइडेंस एवं कोचिंग क्लास का समापन हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमराज सोनी समाजसेवी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज लिमतरा विशिष्ट अतिथि श्रीमती ऊकेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोडरा प्राचार्य सीसीएल साहू नंद झरोखा साहू कोषाध्यक्ष तहसील साहू समाज बंशीलाल साहू ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज बोडरा परिक्षेत्र पदाधिकारी ज्ञानानंद साहू गुलाब साहू चुनु राम साहू श्रवण साहू दुष्यंत साहू लोमस साहू श्रीमती सावित्री साहू श्रीमती रेणुका साहू श्रीमती पूर्णिमा बनपेला ग्रामीण पदाधिकारी प्रीतम साहू डोरेलाल साहू लखन साहू महेंद्र साहू शासकीय हाई स्कूल स्टाफ के आर साहू पीके जोशी श्रीमती माला श्रीमती शार्दुल एवं नवमी 10वीं 11वीं 12वीं के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमराज सोनी द्वारा छात्र-छात्राओं को निशुल्क का कोचिंग क्लास एवं कैरियर गाइडेंस का भरपूर लाभ लेने के लिए बधाई दी और सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य तय करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने कहा पढ़ाई के साथ ही साथ खेल कूद स्वास्थ्य मानसिक सभी विषयों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं हंसराज साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया इसके लिए आप सबका आभार और छात्र-छात्राओं से निशुल्क का कोचिंग क्लास एवं कैरियर गाइडेंस का भरपूर उपयोग अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए करने का आव्हान किया.