Uncategorized
पूर्व सीएम को नगरी क्षेत्र की समस्या से कराया अवगत

नगरी। पूर्व मुख्यमंत्री तथा महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भूपेश बघेल से सोमवार को उनके निवास स्थान रायपुर स्थित कार्यालय में नगरी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने मुलाकात की। इस अवसर पर नगरी क्षेत्र की समस्याओ को उनके समक्ष रखने के साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई। सड़क, बिजली, पानी, मोबाइल कनेक्टिविटी समेत अन्य समस्या से अवगत कराया गया। श्री बघेल ने आश्वस्त किया कि नगरी क्षेत्र के विकास के लिए पूरा प्रयास करेंगे।


