जनवरी से लंबित 4 प्रतिशत मंहगाई राहत सहित अन्य मांगे पूरी नहीं होने पर पेंशनर्स मंत्रालय तक करेंगे पैदल मार्च – यशवंत देवान
धमतरी। यशवंत देवान प्रांतीय महामंत्री पेंशनर्स एसोसियेशन छ.ग. प्रदेश ने बताया कि कुरूद में पेशनर्स एसोसियेशन छ.ग. प्रदेश की जिला धमतरी स्तरीय बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रातीय अध्यक्ष यशंवत देवान, कोषाध्यक्ष भागीरथी साहू जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र नाग रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीमति विध्या देवी साहू एवं श्रीमती मिलन साहू, कुरूद्ध तहसील अध्यक्ष राधेलाल चंद्राकर, मगरलोड तहसील अध्यक्ष एन.आर. साहू, तहसील भखारा अध्यक्ष भगवानी राम शाडिंल्य, तहसील धमतरी अध्यक्ष रामअवतार शर्मा एवं लगभग 100 पेंशनरों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि यदि छत्तीसगढ़ शासन 01 जनवरी 2024 से लंबित 04 प्रतिशत मंहगाई राहत नही देगी तो, महानदी मंत्रालय भवन में लाठी छत्ता टेकते हुये पैदल मार्च कर प्रदर्शन करेगी, कुछ पेंशनर व्हील चेयर में, कुछ पेंशनर स्ट्रेचर में शामिल होंगे। भारत सरकार द्वारा पेंशनरों के इनकम टैक्स के नाम से विगत 04 माह से टी.डी.एस कटौती का विरोध पेंशनरों की गंभीर बीमारी कैंसर, लकवा, ब्रेन, हेमरेज, एक्सीडेंट में अपंग 07 वर्ष 08 माह से बिस्तर पर पड़ें हुये पेंशनर वो आज तक 01 रूपया भी शासन द्वारा अनुदान नही मिला है। जानकारी मिल रही है कि केन्द्र में सरकार 65 वर्ष 70 वर्ष 75 वर्ष उम्र के बाद पेंशन में अतिरिक्त पेंशन दे रही है वित्त मंत्रालय से पास हो चुका है परन्तु आदेश आज तक नही मिला है जिससे केन्द्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया जायेगा। अधिकारों का हनन, अनुकंमा नियुक्ति प्रकरणों पर अडंगा, सहित म. प्र. अधिनियम 2000 की धारा 49 समाप्त कराने के लिए हम प्रयास करेंगे।