शनिवार को कमरछट, सोमवार को मनेगी जन्माष्टमी
कुरुद। हर साल की तरह इस साल भी हलषष्ठी यानी कमरछट के व्रत को लेकर व्रती महिलाओं में संशय बना हुआ है। जिनका निवारण करते हुए ग्राम नारी के भगवताचार्य पं. सतीश शर्मा महाराज ने बताया कि शनिवार को हलषष्ठी का पर्व श्रेयष्कर है क्योंकि रविवार की सुबह 5:30 बजे के बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी जबकि शनिवार को प्रात: 7:51 से पूरे दिन षष्ठी है जिसका समापन रविवार को सुबह 5:30 तक है बाद में सप्तमी तिथि का प्रवेश है। रायपुर संभागीय अक्षांश देशांतर की स्थिति की सटीक गणना के आधार पर श्रीदेव पंचांग की मान्यता छत्तीसगढ़ प्रांत में सर्व स्वीकार्य है। बाबूलाल कैलेंडर पंचांग जबलपुर मध्यप्रदेश के अक्षांश देशांतर की गणना पर आधारित है इसलिए वह उस क्षेत्र के लिए यह पंचांग मान्य है। यही कारण है छत्तीसगढ़ में विप्रगण श्रीदेव पंचांग के आधार पर ही त्यौहार, व्रतों आदि को मान्यता देते आए हैं। इसी तरह सोमवार को रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मानना चाहिए।