सेवा निवृत्त हुए सउनि छत्तर साय बरिहा को पुलिस एसपी ने शाल-श्रीफल एवं उपहार देकर दिया ससम्मान विदाई
पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त हो रहे सउनि.छत्तर साय बरिहा ने लगातार 38 वर्ष 04 माह तक अपनी सेवाएं देकर शुक्रवार 31 मई 2024 को अपनी अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।सेवा निवृत्त सउनि.बरिहा जिला राजनांदगांव में वर्ष 1986 में आरक्षक पद में भर्ती होकर अपनी सेवाएं दी और पदोन्नति प्राप्त कर धमतरी जिले में प्रआर. से सहा.उप निरीक्षक के पद पर पद्दोन्नत होते हुए आज सेवानिवृत्त हुए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत हुए सहा.उप निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र, उपहार भेंट व शाल ओढ़ाकर भाव-भीनी विदाई दी गयी तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की शुभकामनाऐं दी गयी। विदाई समारोह में उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,डीएसपी.नक्स.ऑप्स आर.के.मिश्रा,एसआरसी.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,रीडर सउनि.दिनेश चंदेल एवं सेवा निवृत्त सउनि.के परिजन,ए्वं पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कार्यालय धमतरी के अधिकारीकर्मचारियों ने अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी गई l