स्वयं के स्वार्थ नही जनसेवार्थ कार्य के लिए प्रेरित करते है भगवान शिव-: आनंद पवार
ग्राम छाती में भगवान शिव की हुई प्राणप्रतिष्ठा
धमतरी। शिवशक्ति महिला समिति द्वारा ग्राम छाती में भगवान शिव की प्रतिमा के साथ शिव परिवार के सभी देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई,इसके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में युवा नेता आनंद पवार ने उपस्थित होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव की महिमा का बखान शब्दों में कर पाना बेहद मुश्किल है,भगवान शिव को देवों के देव कहा जाता है,इसका कारण समझना हो हमें समुद्र मंथन की कथा को समझना होगा.
अमृत के लिए किए गए समुद्र मंथन में जब हलाहल निकला तो सभी देवता भयभीत हो गए,लेकिन भगवान शिव ने अपनी खुशी से उसे स्वीकार कर लिया था,यह कथा हमें अपने जीवन के बारे में सिखाती है कि जब हम किसी विचार को लेकर अपने मनरूपी समुद्र में मंथन करते है तो उसमें हमें कुछ ऐसे विचार भी आते है जिससे हमारा हित और अन्य लोगों का अहित हो,इसके अलावा कुछ ऐसे विचार भी होते है जिसमें हमारा थोड़ा अहित हो जाए,लेकिन उससे बहुत से लोगों का हित होगा,भगवान शिव से हमें यह शिक्षा मिलती है कि जब हम स्वार्थ के लिए नही जनसेवार्थ कार्य करते है तब ही हम महादेव की तरह बन सकते है। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,गुरु गोपाल गोस्वमी,सरपंच राकेश देवांगन, चैतराम साहू,मोहनलाल ध्रुव आदि उपस्थित रहे।